आर्टिकल 370-बकरीद पर मिल सकती है कर्फ्यू में ढील, रिहा नहीं होंगे उमर अब्दुल्ला और मुफ्ती

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 खत्म करने से पहले जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और साथ ही कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया है। वहीं खबर है कि केंद्र सरकार बकरीद के मौके पर लोगों को राहत देते हुए वहीं कर्फ्यू में ढील दे सकती है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह ढील पूर्ण होगी या आंशिक। बता दें कि बकरीद 12 अगस्त को है। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार घाटी में लगाई गई पाबंदियों में कुछ ढील देने की योजना बना रही है ताकि लोग बकरीद मना सकें। हालांकि यह संभावना कम है कि सरकार नजरबंद नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को तत्काल रिहा कर दे।

 

अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद फिलहाल घाटी शांत है। जम्मू-कश्मीर में भी कुछ लोग बुधवार को बाहर आए और अपने जरूरी काम निपटाए। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा और लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इसे अपनी मंजूरी दे दी है। अनुच्छेद 370 पास होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द हो गया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया है। सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का कदम उठाने से पहले उमर अब्दुल्ला, फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News