जम्मू-कश्मीर की नई पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए अनुच्छेद 370, 35ए जरूरी: उमर अब्दुल्ला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 09:48 PM (IST)

श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की नई पीढ़ी का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अनुच्छेद 370, 35ए जरूरी है और इसको हटाने के दूरगामी परिणाम होंगे।

उन्होंने कहा कि शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने हमारे राज्य में गरीब काश्तकारों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक दिलाया, जिस पर वे खेती करते थे और यह अनुच्छेद 370, 35ए की वजह से ही संभव हो पाया। शोपियां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया, जहां छह मई को मतदान होना है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि इन अनुच्छेदों पर किसी भी तरह के प्रहार से स्थिति स्वतंत्रता से पहली जैसी हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News