9 साल की बच्ची को देख आप भी दांतों तले दबा लेंगे उंगली, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2015 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली: इलाहाबाद की रहने वाली 9 साल की श्रुति को देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाने लगते हैं। श्रुति दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु है और उसे हर वह आसन आता है, जिसे सीखने में लोगों को बरसों लग जाते हैं। वह कठिन से कठिन आसन भी बड़ी आसानी से कर लेती है।
7वी. कलास की स्टूडेंट श्रुति को बचपन से ही योग में काफी रुचि थी। उसके अंदर छिपी इस प्रतिभा को इलाहाबाद से दस किलोमीटर दूर झूंसी टीकरमाफी आश्रम के आचार्य स्वामी हरिचैतन्य महाराज ने पहचाना और उसे योग शिक्षा देने का फैसला किया। श्रुति ने बहुत कम समय में ही सारे आसन सीख लिए।
वह फ्री योग क्लास भी चलाती है, जहां यहां 60 से 70 साल की उम्र के लोग योगा सीखने आते है। यदि क्लास में कोई सही आसन नहीं लगा पाता, तो यह नन्ही मास्टर अपनी उम्र से बड़े लोगों को डांट भी लगाती है। श्रुति की मां रीता पांडे के मुताबिक, उनकी बेटी ने तीन साल की उम्र में ही योग करना शुरू कर दिया था। श्रुति पढऩे में भी काफी तेज है। वह योग सिखाने के लिए कलकत्ता, दिल्ली, मद्रास और जयपुर भी जा चुकी है।