नीतीश के आम का मजा लेंगे PM मोदी
punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2015 - 04:42 PM (IST)

पटना: हर साल की तरह इस बार भी बिहार के सुल्तानगंज के तिलकपुर महेशी का स्वादिष्ट जर्दालू आम देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए भेजा जा रहा है। जर्दालू आम का एक हजार पैकेट पांच जून को विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा जाएगा। हर पैकेट में 20 आम होगा। हर साल यहां से यह आम दिल्ली सौगात के रूप में भेजे जाते हैं। महेशी स्थित मधुवन नर्सरी में मेंगोमेन अशोक चौधरी जर्दालू आम का संग्रह कर 2007 से इसे लगातार भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री की तरफ से यह आम महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अति विशिष्ट व्यक्तियों को भेजे जाते हैं।
2009 में यहां से आम दिल्ली नहीं भेजा गया था। बुधवार को आम संग्रह का काम पूरा हो गया है। 4 जून से इसकी पैकिंग की जाएगी। चौधरी ने बताया कि इस साल 1300 पैकेट तैयार किए जाएंगे। हर पैकेट में 20 जर्दालू आम होंगे। 1300 में से एक हजार पैकेट दिल्ली और 300 पैकेट पटना भेजा जाएगा। बुधवार को आम देखने जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, वैज्ञानिक डॉं. यूएस जायसवाल, आत्मा के उपनिदेशक प्रभात कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद सिंह महेशी के मधुवन नर्सरी पहुंचे थे।