मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार, सूटकेस से कहीं बेहतर है सूट-बूट की सरकार

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2015 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष विशेषकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उनकी सरकार को सूट-बूट की सरकार बताए जाने पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि यह दिवालियापन को दर्शाता है। मोदी ने कहा,  ''इनका दिवालियापन देखिए कि सरकार की आलोचना करने के लिए इन्हें एक ठोस मुद्दा तक नहीं मिला। यह सरकार की सबसे बड़ी सफलता है। पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूूट-बूट की सरकार सूटकेस सरकार से कहीं बेहतर है। घूम फिरकर एक ही आरोप लगाया जा रहा है कि पी.एम.ओ. मजबूत हो गया है।'' 

दूसरा आरोप लगाते हैं कि मोदी अहंकारी है। तीसरा, मोदी क्या कपड़े पहनता है। बेमौसमी वर्षा और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के घर नहीं जाने के आरोप के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में क्या कांग्रेस का कोई नेता किसानों के पास गया है? मोदी ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वह जाते थे। यहां उनका काम जानकारी जुटाना, निर्णय करना, सरकारी तंत्र को हरकत में लाना है और यह काम उन्होंने किया है। उनके मंत्री किसानों के पास गए। नेपाल नहीं जाने पर उन्होंने कहा, ''मैं नेपाल भी नहीं गया लेकिन वहां मदद के लिए मैंने काम किया।'' मोदी ने कहा कि अगर फिर भी देश को लगता है कि उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें इसे मानने में कोई संकोच नहीं है। देश का किसान दुखी हो तो वह कैसे सुखी हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News