12 रुपये में कफन भी नहीं आता हम बीमा लेकर आए: मोदी

punjabkesari.in Monday, May 25, 2015 - 06:35 PM (IST)

मथुरा: देश की सत्ता के सिंहासन पर मोदी सरकार 26 मई को अपने एक साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। जबकि उससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को वह मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर पार्टी की महारैली को संबोधि‍त कर हैं। प्रधानमंत्री का मथुरा पहुंचने पर फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया है। जनता जनार्दन के सामने प्रधानमंत्री मोदी अपने 365 दिन के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं-
मथुरा रैली में प्रधानमंत्री मोदी की मुख्य बातें-
-12 रुपये में कफन भी नहीं आता हम बीमा लेकर आए: मोदी
-गंदगी  से गरीब प्रभावित होता है, 1 गरीब का 7 हजार रूपया हर साल गंदगी की वजह से खर्च होता है: मोदी
-हमारी सरकार ने हर गांव-घर में टॉयलेट बनाना शुरु किया: मोदी 
-2022 तक भारत के गरीब से गरीब व्यक्ति के पास अपना घर होना चाहिए, उसमें 24 घंटा बिजली हो-हम उस काम में लगे हैं: मोदी
-गरीब को सशक्त बनाना चाहता हूं, गरीब ही फौज बन जाएंगे: मोदी
-दिल्ली में दलालों की जगह नहीं: मोदी
-मैंने हर पल परिवर्तन लाने की कोशिश की है, मैंने आपसे कहा था कि मैं कभी आराम नहीं करुंगा। क्या मैंने ऐसा नहीं किया है?:मोदी
-गंगा और यमुना दोनों मेरी माँ। साथ मिला तो उनका उद्धार करेंगे: मोदी
-365 दिनों का काम गिनाऊँ तो 365 घंटे लग जायेगे: मोदी
-हमने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की, किसानों को पेंशन की व्यवस्था की: मोदी
-हम चाहें तो अपने यहां काम करने वालों की जिंदगी बदल सकते हैं: मोदी
-आपके यहां कोई काम करने वाला हो तो उसके नाम यह योजना कर दीजिए: मोदी.
-जीवन रक्षा बीमा की शुरुआत की: मोदी.
-हमने जनधन योजना की शुुरुआत की: मोदी.
-हमने 1300 कानून को खत्म किया: मोदी.
-हमने फिजूल के कानून को खत्म करना शुरू किया: मोदी.
-आम आदमी कानून के जंगल में उलझा हुआ है: मोदी.
-हमने मजदूरों के लिए यूआईडी की व्यवस्था दी: मोदी.
-ये पैसे गरीब की बात करने वालों ने दबा कर रखा हुआ था: मोदी.
-ये पैसे गरीब और मजूदर के पैसे थे: मोदी
- ये पैसे कई वर्षों से परे हुए थे: मोदी.
-मैं जब प्रधानमंत्री बना तो सरकार के खजाने में 27 हजार करोड़ रुपये था: मोदी.
-गरीबों की बात करने वालों ने पाप किया: मोदी.
-रेल और रोड विभाग के बीच तालमेल बढ़ा है: मोदी.
-पांच साल में नदियों को जोडऩे का काम पूरा करेंगे: मोदी
-उर्वरक की पुरानी मशीनों को बदलेंगे: मोदी
-सभी कारखानों को एक दाम पर गैस पहुंचाया जाएगा: मोदी
-हम किसानों तक सस्ता और अच्छा बीज पहुंचाएंगे: मोदी
-20 लाख टन यूरिया का उत्पादन बढ़ेगा: मोदी
-इसी यूपी के गोरखपुर में कारखाने बंद थे काम नहीं हो रहा था: मोदी
-हमने फर्टिलाइजर के कारखानों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई: मोदी
-यूरिया के कारखानों पर पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया: मोदी
-हर किसान, हर खेत तक पानी और बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य: मोदी
-तीन साल में हर किसान के पास स्वाइल हेल्थ कार्ड पहुंचाएंगे: मोदी
- मैंने संकल्प किया है किसानों की जमीन की सेहत की देखभाल का: मोदी
-किसानों के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड की शुरुआत हुई: मोदी
-काले धंधे पर पूरी तरह रोक लग गई: मोदी
-हमारी सरकार ने बिचौलियों की व्यवस्था खत्म की: मोदी:
-गरीबों के लिए बैंक अकाउंट खोले गए: मोदी
-दिल्ली से निकला हर पैसा आज गरीबों तक पहुंच रहा है: मोदी
-सबके अच्छे दिन आए, कुछ के बुरे दिन भी आए: मोदी
-365 दिन में हर बुरे काम से मुक्ति‍ मिली: मोदी
-एक साल में परिवारवाद की राजनीति खत्म हो गई: मोदी
-एक साल में बुरे दिन चले गए: मोदी
-घोटाले बंद हुए कि नहीं हुए: मोदी
-जनता बताए बुरे दिन गए कि नहीं गए: मोदी
-यूपीए कार्यकाल देश के लिए बुरे दिन थे: मोदी
-यूपीए के कार्यकाल में रोज भ्रष्टाचार सामने आता था: मोदी
-यूपीए सरकार के कार्यकाल में आए दिन घोटाला सामने आता था: मोदी
-अगर आपने यह सरकार नहीं चुनी होती तो परिवर्तन नहीं आया होता: मोदी
-देश की राजनीति पर इन्हीं तीन महापुरुषों का प्रभाव रहा है: मोदी
-गांधी, लोहिया और दीनदयाल के चिंतन में गरीबों की बात है: मोदी
-ये सरकार गरीबों के कल्याण के लिए है:मोदी
-यह सरकार गरीबों की सरकार है: मोदी
-पंडित जी बिना थके चलते रहो, चलते रहो का संदेश दिया: मोदी
-प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू।
-सरकार के 365 दिन पूरे होने पर बीजेपी ने पीएम को पहनाई 365 कमल पुष्पों की माला।
-365 कमल के फूलों से बनी माला से मोदी का स्वागत।
-रैली के मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी।
-रैली स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी।
-मैंने बीते एक साल में काफी कुछ करने का प्रयास किया है: हेमा मालिनी
-मथुरा में विकास की शुरुआत हो चुकी है: हेमा मालिनी
-आने वाले चार वर्षों में मथुरा में विकास ही विकास दिखेगा: हेमा मालिनी
-महारैली के मंच से सांसद हेमा मालिनी का संबोधन।
-यहां से नई उत्साह और प्रेरणा लेकर लौट रहा हूं। 
- मैंने एक साल पूरा होने पर यहां आने की बात कही।
-मैं श्रद्धा और आस्था से दीनदयाल धाम आया हूं।
-पंडित दीनदयाल प्रेरणा के स्रोत हैं।
-पंडित जी ने सादगी से जीवन बिताया।
-पं. दीनदयाल स्मृति भवन में पीएम का संबोधन।
-प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News