''दिल्ली सरकार का विवाद, केंद्र की असंवैधानिक दादागिरी का नमूना''

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्ली: एसीबी दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक कानून पर अमल का काम करती है। एसीबी के अधिकार क्षेत्र को लेकर केंद्र, केजरीवाल में तनातनी रही है। गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन निकाला था कि एसीबी केवल दिल्ली सरकार के अधिकारियों तक सीमित हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, केंद्र सरकार एलजी से जो काम करा रही है, वो सब ठीक नहीं है।


मनीष सिसोदिया ने कहा कि नोटिफिकेशन के जरिए केंद्र सरकार असंवैधानिक दादागीरी कर रही है। सिसोदिया ने कहा एलजी दिल्ली में भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे, हमने रोका इसलिए सभी हमारे पीछे पड़े हैं। अगर उन्हें भ्रष्टाचार खत्म करने का इतना ही शौक है तो आएं राजनीति करें, चुनाव लड़ें और मुख्यमंत्री बन भ्रष्टाचार खत्म करें।


मनीष सिसोदिया ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, मीडिया झूठ फैलाकर केजरीवाल सरकार की छवि खराब करने में जुटी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News