सलाहुद्दीन पर चीन मेहरबान, भारत को दी धमकी

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को अभी कुछ ही दिन बीते हैं लेकिन चीन पर शायद इसका कोई असर नहीं पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन पर प्रतिबंध लगवाने की भारत की कोशिशों में उसने अड़ंगा लगा दिया है। चीन ने भारत को धमकी दी है कि वह इस मामले में तकनीकी पेंच फंसा देगा।

कुछ दिन पहले ही मोदी चीन दौरे पर थे और वहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनका भव्य स्वागत किया था। दोनों पक्षों में कई अड़चनों पर खुलकर बात हुई और संयुक्त राष्ट्र में भारत को स्थायी सदस्य बनाने के लिए चीन ने विचार करने को भी कहा था। हालांकि चीन के इस कदम से साफ हो गया है कि दोनों देशों के रिश्ते अभी यू.एन. में दोस्ती तक नहीं पहुंच पाए हैं।

बता दें, चीन संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य है। इस नाते चीन के पास वीटो की शक्ति है। जिसका इस्तेमाल वह पहले भी भारत के खिलाफ कर चुका है। पहले भी वह चीन ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुका है।

सूत्रों के मुताबिक भारत को सलाहुद्दीन को प्रतिबंधित लोगों की सूची में डलवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों की मंजूरी की जरूरत होगी। यूएनएससी के प्रस्ताव 1267 के मुताबिक, सलाहुद्दीन की यात्रा पर प्रतिबंध और उसकी संपत्तियों पर रोक के लिए इन सदस्यों की मंजूरी मिलना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News