सिलेंडर की होम डिलीवरी नही तो ''FIR''

punjabkesari.in Monday, May 11, 2015 - 07:57 PM (IST)

खुर्जा: गैस एजेंसियों के बारे में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अतियार कर लिया है। डी.एम ने एजेंसियों को आदेश दिए हैं कि वह एक सप्ताह के भीतर उपभोक्ताओं को सिलेंडर की होम डिलीवरी कराएं।
 
डी.एम.बी चंद्रकला ने देर शाम कैंप कार्यालय पर सभी गैस एजेंसियों की बैठक ली। इसमें इंडेन गैस की सेल्स ऑफिसर रेणुका शुक्ला व भारत गैस के सेल्स ऑफिसर दीपांकर चौधरी शामिल हुए। डी.एम ने इस बात पर नाराजगी जताई कि गैस उपभोक्ताओं से हर माह 18 रूपए वसूले जा रहे हैं, मगर उन्हें होम डिलीवरी सिलेंडर नही मिल रहा है।
 
आए दिन गैस एजेंसियों के संबंध में मिल रही शिकायतों पर भी उन्होने स्थिति जानी। डी.एम ने स्पष्ट कहा है कि यदि एजेंसियों ने सिलेंडर की होम डिलीवरी नही की तो, उनके विरूद्ध एफआईआर कराई जाएगी। रिपोर्ट जानने के लिए डी.एम ने 14 मई को एजेंसियों की बैठक बुलाई है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News