काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिस की तैनाती सही: अखिलेश सरकार

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 09:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के भीतर पुलिस की तैनाती सही है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ में इस मामले को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील ने यह बात कही। न्यायमूर्ति दिनेश महेश्वरी और न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी की पीठ ने हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख 11 मई तय की। 
 
याचिकाकर्ता का आरोप है कि मंदिर के भीतर तैनात पुलिस से श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। कभी कभी पुलिस श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी करती है। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। राज्य सरकार की ओर से पेश अपर महाधिवक्ता बुलबुल गोदियाल ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा बनाये रखना और वहां शांति कायम रखना राज्य और केन्द्र सरकार की समान जिम्मेदारी है इसलिए राज्य पुलिस के कर्मी वहां तैनात किए गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News