मोदी के शहर में एलियन परिवार के फोटोज वायरल!
punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 10:02 AM (IST)

सूरत: गुजरात में इन दिनों एलियन की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है। वैसे एलियन के अस्तित्व और परग्रही जीवन के किस्से हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं। लेकिन वास्तव में आजतक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके बाबजूद भी एलियन को लेकर समय-समय पर खबरें आती ही रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एलियन भी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फोटो के मुताबिक एलियन परिवार के फोटाग्रास में एक तस्वीर नर-मादा की है तो दूसरी में मादा अपने तीन संतानों को स्तनपान कराती हुई नजर आ रही है।
चर्चा का बिषय है कि यह एलियन परिवार महाराष्ट्र के अक्कलकुवा के जंगली क्षेत्र से मिला है, जिसे सरकार द्वारा किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, जहां इनकी जांच की जा रही है। हालांकि अक्कलकुवा के सरकारी सूत्रों ने इस बात को अफवाह करार दिया है। आपको बता दें कि इस तरह के फोटोज अब फोटोशॉप से भी तैयार किए जा रहे हैं। इसलिए इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ये फोटो भी तैयार कर वायरल करा दिए गए हों।
चर्चा का बिषय है कि यह एलियन परिवार महाराष्ट्र के अक्कलकुवा के जंगली क्षेत्र से मिला है, जिसे सरकार द्वारा किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, जहां इनकी जांच की जा रही है। हालांकि अक्कलकुवा के सरकारी सूत्रों ने इस बात को अफवाह करार दिया है। आपको बता दें कि इस तरह के फोटोज अब फोटोशॉप से भी तैयार किए जा रहे हैं। इसलिए इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ये फोटो भी तैयार कर वायरल करा दिए गए हों।