पुलिसकर्मियों ने की सारी हदें पार, महिला को बांधकर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 01:58 AM (IST)

फरीदाबाद(रजत): एक मकान से जेवरात चोरी करने के संदेह पर थाना कोतवाली पुलिस ने एसी नगर निवासी एक महिला को गतदिवस हिरासत में लिया था। आरोप है कि 3 पुलिस कर्मचारी महिला को पकड़ कर थाने के एक कमरे में ले गए। जहां महिला को बांधकर उसकी पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर महिला के घर से कोई जेवरात बरामद नहीं हुआ है। शाम को इलाके के लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंच गए। तब जाकर पुलिस ने महिला को छोड़ा। परिजनों द्वारा महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बादशाह खान अस्पताल में दाखिल एसी नगर की रहने वाली शांति ने बताया कि वह यहां अपने पति राजन प्रसाद और बच्चों के साथ रह रही है। उसका पति मजदूरी करने का काम करता है। जबकि वह एनएच-1  में रहने वाले नवीन शर्मा के घर में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती है। गत शनिवार को नवीन की पत्नी शादी में जाने के लिए तैयार हो रही थी। तभी उसने देखा कि घर में रखे 9 तोले सोने के जेवरात गायब थे। शांति का कहना है कि नवीन शर्मा गहनों के बारे में उससे पूछताछ करने लगा तो उसने अनभिज्ञता जता दी। रविवार को वह अपने घर में ही मौजूद थी। तभी दोपहर करीब एक बजे 3 पुलिस कर्मचारी उसके घर पर पहुंच गए।

पुलिस कर्मी चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ कर थाना कोतवाली में ले गए। तीनों उसे थाने की पहली मंजिल में बने एक कमरे में ले गए। कमरे को अंदर से बंद करने के बाद पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ पैर बांध दिए। जिसके बाद एक पुलिस कर्मी उसके ऊपर बैठ गया। जबकि अन्य पुलिस कर्मियों ने उसके पैरों के तलवों पर डंडों से वार करने शुरू कर दिए। पुलिस ने उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस कर्मियों ने उसके मकान की तलाशी भी ली। लेकिन  घर से कोई जेवरात नहीं मिला।

पीड़िता से लिखवाया कि कोई चोरी नहीं की 
शाम को उसके परिजन और आसपास के लोग इकट्ठे होकर थाने में पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने उससे लिखवाया कि उसने कोई चोरी नहीं की। तब कहीं जाकर पुलिस ने उसे छोड़ा। घर पहुंचने पर उसकी हालत खराब हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत बादशाह खान अस्पताल में दाखिल करवा दिया। पीड़िता ने अभी इस मामले की शिकायत नहीं की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News