9 दिन के वैभव को दिया पापा ने ये अनमोल ‘तोहफा’, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2015 - 05:43 PM (IST)

हांसी: हरियाणा के हांसी में 9 दिन के वैभव तनेजा बेशक अभी इनकम टैक्स नहीं भरते, लेकिन उनका पैन कार्ड बनकर तैयार हो गया है। दरअसल, वैभव के पिता राकेश तनेजा की इच्छा थी कि वह अपने बेटे को ऐसा उपहार दें, जिसे वो कभी ना भूल पाए। इसलिए उन्होंने अपने बेटे के जन्म के नौंवें दिन ही पैन कार्ड बनवाकर उसे सबसे अलग उपहार देने की अपनी इच्छा पूरी की। 

वैभव के पिता का दावा है कि उनका बेटा भारत का सबसे कम उम्र का पैन कार्ड होल्डर है। इससे पहले राजकोट में जन्मी एक लड़की सबसे युवा पैनकार्ड धारक थी, जिसका जन्म के दस दिन में पैन कार्ड बनवाया गया था। जानकारी के मुताबिक, राकेश तनेजा ने अपने बेटे का सबसे कम उम्र में पैन कार्ड बनवाने के लिए जन्म के 13 घंटे के भीतर उसका जन्म प्रमाण पत्र जारी करवा पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया। इस काम में नगर परिषद के अधिकारियों ने भी उनकी मदद की और जल्द ही कागजी काम पूरा करते हुए नौंवें दिन वैभव का पैन कार्ड जारी कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News