खड़ी राजधानी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2015 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आग लगने के कारण दो राजधानी ट्रेनों के छह खाली डिब्बे जलकर खाक हो गए। इस घटना से ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है और प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। उत्तर रेलवे ने कहा कि भुवनेश्वर और सियालदाह राजधानी साफ-सफाई और मरम्मत के लिए खड़ी थीं और दिन में करीब 12.15 बजे आग लगी। इस घटना में कोई जमी नहीं हुआ है और दिल्ली अग्निशमन सेवा की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।  इस घटना के कारण नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहा और ट्रेनों को रोकना पड़ा क्योंकि एेहतियातन बिजली की आपूर्ति काट दी गई थी। 

उत्तर रेलवे के मुय जन संपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आग की शुरूआत भुवनेश्वर राजधानी के दो डिबे से हुई। सियालदा राजधानी भी बगल वाली पटरी पर खड़ी थी और इसके चार डिबे भी आग की चपेट में आ गए।’’  इस घटना के बाद भुवनेश्वर और सियालदाह राजधानी की समयावली में बदलाव किया जा रहा है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News