बाघ की बजाय शेर हो सकता है राष्ट्रीय पशु!

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 03:41 AM (IST)

नई दिल्ली : साल 1972 से भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है लेकिन संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ की बजाय शेर हो। केंद्र सरकार ऐसे ही एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है। झारखंड से राज्यसभा सांसद परिमाल नाथवानी ने यह प्रस्ताव पर्यावरण मंत्रालय के अधीन काम करने वाले नैशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ को भेजा है। 

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक नाथवानी के प्रस्ताव का विरोध भी शुरू हो गया है। वाइल्ड लाइफ एक्टीविस्ट्स के मुताबिक शेर को राष्ट्रीय पशु बनाने से बाघों को बचाने के अभियान को झटका लगेगा। खबरों की मानें तो शेर को राष्ट्रीय पशु बनाने से बाघों के अभयारण्यों के पास औद्योगिक प्रोजैक्ट्स को आसानी से मंजूरी मिलने की भी आशंका जताई गई है। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई थी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News