भावना में आकर कोई अनुचित कदम ना उठाएं: जयाललिता

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2015 - 06:11 PM (IST)

 चेन्नई: अन्नाद्रमुक महासचिव जे जयललिता ने आज एक पार्टी पदाधिकारी की आत्महत्या पर चिंता जाहिर करते हुए अपने समर्थकों से कहा कि वे भावना में आकर आत्महत्या जैसे कदम ना उठाएं । आय से अधिक मामले में जयललिता की परेशानी को लेकर राजायोगीयम ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। जयललिता ने एक बयान में कहा , ‘‘ मेरे प्रति प्रेम और मेरी परेशानी (आय से अधिक मामले में दोषसिद्धि) को नहीं बर्दाश्त करने पर अन्नाद्रमुक की युवा शाखा के प्रमुख पी राजायोगीरात ने जहर खा लिया और अस्पताल में उनकी मौत हो गई । ’’ 

 उन्होंने कहा , ‘‘ मेरे लिये यह (देखना) पूरी तरह अमान्य है कि मेरे पार्टी सहयोगी एेसा कदम उठाएं।’’  राजायोगीयम एक स्थानीय कृषि सहकारी बैंक का प्रबंधक भी था। उसकी आत्महत्या के बाद उसकी पत्नी ने भी वही कदम उठाया और उसका इलाज चल रहा है।  जयललिता ने दुख जताते हुए कहा , ‘‘एेसे कृत्य काफी दुख देते हैं। मैं विनम्र निवेदन करती हूं कि कोई एेसा कदम ना उठाएं। ’’
 
 उन्होंने राजायोगीयम के परिवार के पार्टी कोष से तीन लाख रूपए तथा उसकी पत्नी के चिकित्सा खर्च के लिये 50000 रूपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उनके नौ वर्षीय बेटी का चिकित्या खर्च भी पार्टी वहन  करेंगी ।  
 
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News