मसरत की गिरफ्तारी पर बोले सिंह, ‘नहीं बर्दाश्त आतंकवाद’

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2015 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्ली: अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भट को जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार किए जाने के बीच केंद्र ने आज कहा कि वह स्थिति पर ‘करीब से नजर’ रख रहा है और आतंकवाद तथा अलगाववाद को ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि ‘काफी भिन्न विचारधाराओं’ के बावजूद राज्य में भाजपा-पीडीपी गठबंधन ‘विशुद्ध’ रूप से शासन के लिए किया गया था और इसके सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।   

मंत्री की यह टिप्पणियां बुधवार को राज्य में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी झंडा लहराने के संबंध में आलम की गिरफ्तारी के बाद आई हैं। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय समय समय पर हो रही घटनाओं से खुद अवगत है। वे जम्मू-कश्मीर सरकार को बेशकीमती मार्गदशर्न भी मुहैया करा रहे हैं।’  

जितेन्द्र सिंह ने कहा, ‘जहां तक केंद्र और राज्य में भाजपा का संबंध है, राष्ट्रवाद और देशभक्ति का संबंध है हमारा रूख हमेशा से एक ही रहा है। हम आतंकवाद , अलगाववाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का अनुसरण करते हैं, जम्मू कश्मीर में जो गठबंधन बना है वह विशुद्ध रूप से शासन के लिए है।’

सिंह ने स्पष्ट किया कि सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, जो 60-65 सालों से हमारे दिल के करीब रहे हैं, किसी को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि केवल गठबंधन की सरकार में बने रहने के लिए भाजपा इनमें से किसी सिद्धांत पर समझौता करने को तैयार होगी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News