मिली मौत की सूचना, लेकिन जिंदा निकला युवक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2015 - 12:22 AM (IST)

कालांवाली(प्रजापति): मकान से बदबू क्या आई, युवक को मृत करार दे दिया। गांव के सरपंच की ओर से पुलिस को युवक द्वारा फंदा लगाने की सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस ने पड़ताल की तो ऐसा कुछ नहीं था। युवक सही सलामत था। उसे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार रोज रिसोर्ट के पीछे किंगरा ढाणी में कई युवक आए और उन्होंने साथ खेत लगते किसानों से घर में जाने की बात कही लेकिन किसानों ने मना कर दिया। किसान की मानें तो थोड़ी देर के बाद युवक के रिश्तेदार भी मौका पर आए और जैसे ही वह घर में घुसे तो तपाक से बाहर आए गए।

उन्होंने किसान को सूचना दी कि अंदर बदबू आ रही है। शायद मनमिंद्र सिंह युवक मर चुका है। सरपंच ने थाना में सूचना दी। दोपहर करीब 2 बजे थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। जैसे ही टीम में जाकर देखा तो युवक जिंदा था। युवक की हालत अच्छी नहीं थी। कमरे से बदबू आ रही थी। रसोई व 2 कमरों में सामान बिखरा देखकर अनहोनी की आशंका हुई। बताया गया है कि युवक नशे का आदी है और अविवाहित है। उसकी मां जसविंद्र कौर व भाई जग्गा सिंह बीती 19 मार्च से एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामले में जेल में बंद है। पिता है नहीं। थाना प्रभारी अनिल सोढी ने बताया कि युवक द्वारा फंदा लगाकर जान देने की सूचना आई थी लेकिन युवक जिंदा है। उसे उपचार के लिए परिजनों के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News