फैबइंडिया के चार कर्मचारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2015 - 11:37 PM (IST)

पणजी : छिपे हुए कैमरा लगाने के मामले में शुक्रवार शाम फैब इंडिया के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एथनिक लाइफस्टाइल ब्रांड के शीर्ष अधिकारियों से पुलिस कल पूछताछ करेगी। गोवा अपराध शाखा के एसपी कार्तिक कश्यप ने बताया कि पणजी के निकट कैंडोलिम गांव में फैबइंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और शाम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  उन पर आईपीसी की धाराओं 354 सी (दर्शनरति या ताकझांक), 509 (निजता में दखल) और आईटी कानून की धारा 66 ई (व्यक्ति की सहमति के बिना गोपनीय हिस्से की तस्वीर उतारना या प्रकाशित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उनकी पहचान परेश भगत, राजू पयांचे, प्रशांत नायक और करीम लखानी के तौर पर हुई है।   आज सुबह में कपड़ा देखने के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छोटे से कमरे में एक छिपा हुआ कैमरा लगा हुआ देखा। बाद में, कैमरा की निगरानी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। कश्यप ने बताया, ‘‘हम कल फैबइंडिया के सीईआे और एमडी (विलियम बिसेल) सहित सभी शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ करेंगे।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News