PICS: ‘केजरीवाल की बैठक में बुलाए गए थे गुंडे’

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज बवाल के बीच हुई। बैठक में पार्टी के संस्थापक सदस्यों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता भूषण ने आरोप लगाया कि बैठक में गुंडे बुलाए गए थे।

इससे पहले बैठक परिसर के भीतर और आस-पास बड़ी संख्या में एकत्र हुए पार्टी स्वयंसेवकों के एक बड़े वर्ग ने यादव के खिलाफ लगातार नारेबाजी की। इस दौरान दोनों आप नेताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता भूषण ने आरोप लगाया कि बैठक में गुंडे बुलाए गए थे। हमारे समर्थकों को बैठक में पीटा गया। यह बैठक पूरी तरह से एक स्वांग थी।

योगेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकतंत्र की हत्या हुई है। आपको बता दें कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भाषण देने के बाद आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से निकल गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News