नन बलात्कार मामले में मिले कुछ अहम सुराग: CID

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 12:30 AM (IST)

कोलकाता: नन सामूहिक बलात्कार मामले की जांच कर रही सीआईडी को गिरफ्तार किए गए दो लोगों से कुछ खास सुराग मिले हैं और जांच एजेंसी जांच में तेजी लाने के लिए दोनों से एक साथ पूछताछ की योजना बना रही है। सीआईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई  भाषा को बताया, ‘‘हमने दोनों से पूछताछ की और एेसा लगता है कि गोपाल इस मामले में बिचौलिया है। सलीम पहले ही अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर चुका है। 

हमें उससे भी कुछ खास सुराग मिले हैं जिससे हमें निकट भविष्य में बाकी आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।’’ सीआईडी ने 12 दिन पहले नदिया जिले के राणाघाट में एक कान्वेंट स्कूल में 71 वर्षीय नन से सामूहिक बलात्कार मामले के संबंध में मोहम्मद सलीम शेख उर्फ सलीम को मुंबई से तथा अन्य आरोपी गोपाल सरकार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के हावडा से गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें गोपाल से कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली है जिसे हम अपनी जांच के चलते साझा नहंी कर सकते।’’ सूत्रों ने बताया कि सीआईडी जांच में तेजी लाने के मकसद से दोनों से एक साथ पूछताछ करने की योजना बना रही है। सरकार और सलीम दोनों को 14 दिन के लिए सीआईडी की हिरासत में सौंपा जा चुका है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News