ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2015 - 07:02 PM (IST)

इंदौर: शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल एमवायएच की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती मरीज के मुंह में लगे ऑक्सीजन मास्क में कथित तौर पर आग लगने से घायल मरीज की आज मौत हो गई। 
 
एमवायएच के अधीक्षक डा. एडी. भटनागर ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीज रामेश्वर (37) के मुंह पर लगे ऑक्सीजन मास्क में कल कथित तौर पर आग लग गई थी। वहां मौजूद लोग जब तक आग बुझाते, तब तक मरीज का चेहरा और गर्दन झुलस चुकी थी। उन्होंने बताया कि मरीज के ऑक्सीजन मास्क में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। 
 
हालांकि प्रारंभिक जांच में यह मालूम हुआ है कि संभवत मरीज स्वयं अथवा उसका रिश्तेदार ऑक्सीजन मास्क के निकट बीड़ी या सिगरेट से धूम्रपान कर रहा था, जिससे मरीज के साथ यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मरीज के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। हालांकि मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उसकी की मौत का कारण निमोनिया बताया है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News