Boss ने कर्मचारियों को गिफ्ट कीं कारें

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 03:24 AM (IST)

मेंगलूर : गत वर्ष दीवाली पर सूरत के हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों के प्रति दरियादिली का सबूत दिया था। अब उनकी तर्ज पर ही मेंगलूर के 70 वर्षीय व्यवसायी वरदराज कमालक्ष नायक ने अपने कर्मचारियों के लिए खजाना खोल दिया है। 

पुणे स्थित सी.एन.सी. बॉल स्क्रूज एंड बियरिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरैक्टर नायक ने अपनी मेंगलूर फैक्टरी और पुणे ऑफिस के 12 कर्मचारियों को नई टाटा कार उपहार में दी है। हालांकि नायक और ढोलकिया में कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि नायक की कंपनी का टर्नओवर 2 करोड़ रुपए सालाना और ढोलकिया की कंपनी का टर्नओवर 6000 करोड़ रुपए सालाना है लेकिन दोनों की भावना एक ही है। अपने कर्मचारियों को पैसा कमाने वाले बताते हुए नायक ने कहा, ‘‘मुझे अपना धन उन लोगों के साथ भी सांझा करना चाहिए जिन्होंने इसे मेरे लिए पैसा बनाया है।’’ वे लोग हमारी फैक्टरी की कुंजी के समान हैं और कैप्टन रहित जहाज के प्रभारी हैं जो मजबूती से आगे बढ़ रही है। नायक ने 28 साल पहले इस कंपनी की स्थापना की थी और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके प्रोडक्ट्स की जर्मनी में बहुत डीमांड है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News