सिद्धू की शिकायत पर कोहली पड़ सकते हैं मुसीबत में

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 10:43 PM (IST)

पर्थ. इंडिया टीम के उपकप्तान की शिकायत एक पत्रकार ने बीसीसीआई व आईसीसी से कर दी है।  गौरतलब है कि कल पर्थ में अभ्यास कर रही टीम इंडिया जब ड्रेसिंग रूम में लौट रही थी तो विराट कोहली एक खेल पत्रकार को देख भड़क गए। दरअसल एक अखबार में अनुष्का शर्मा को लेकर एक खबर छपी थी जिसे लेकर विराट कोहली भड़के हुए थे। उन्होंने उस खेल पत्रकार को देखकर समझा कि उसी ने ये खबर दी है जिसके बाद कोहली ने उस खेल पत्रकार को जमकर अपशब्द कहे। कोहली के गुस्से का शिकार बने खेल पत्रकार हिंदुस्तान टाइम्स के जसविंदर सिद्धू थे। सिद्धू को पता ही नहीं चल रहा था कि विराट क्यों आगबबूला हो रहे हैं। बाद में पता चला कि अनुष्का शर्मा को लेकर किसी अखबार में छपी खबर पर विराट भड़के थे। वहां मौजूद अन्य पत्रकारों का कहना था कि विराट ने बहुत गंदी गालियां  दी । बाद में रवि शास्त्री ने मामला सुलझाने की कोशिश की।
 
नए-नए बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने भी कहा है कि मामला गलतफहमी का था, जो अब समाप्त समझा जाना चाहिए। लेकिन इस बीच खास बात यह है कि ना तो विराट ने पत्रकार सिद्धू से कोई बात की और ना ही माफी ही मांगी। अखबार की तरफ से आईसीसी और बीसीसीआई को विराट की हरकत की शिकायत की गई है। पत्रकार सिद्धू से बात की तो उनका कहना था कि विराट ने उनसे बात ही नहीं की है तो मामला खत्म कैसे हो गया। इस मामले में आईसीसी के प्रवक्ता का कहना है कि जो कुछ हुआ है वो मैदान से बाहर हुआ है। इसलिए आईसीसी इस मामले में कुछ नहीं कर सकती। अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News