आज यादव व भूषण की हो सकती है छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 03:29 AM (IST)

नई दिल्ली (एजैंसियां): आम आदमी पार्टी (आप) में बढ़ती अंदरूनी कलह के बीच पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि संगठन में जो कुछ हो रहा है, उससे वह ‘व्यथित और आहत’ हैं। उन्होंने इसे ‘गंदी लड़ाई’ करार दिया और कहा कि वह इसमें शामिल नहीं होना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोगों द्वारा जताए गए भरोसे के प्रति ‘विश्वासघात’ है। हम दिल्लीवासियों द्वारा जताए गए भरोसे को टूटने नहीं देंगे। वह कल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने यह कहते हुए ‘गंदी लड़ाई’ में पडऩे से इन्कार किया कि वह दिल्ली के शासन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ‘आप’ में जारी घमासान के बीच पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल यहां होने जा रही है जिसमें यादव और भूषण पर कार्रवाई की जा सकती है। मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता तक दिखाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News