केजरीवाल की गैरहाजिरी में सिसोदिया देखेंगे कामकाज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल उपचार के लिए बेंगलूरु जा सकते हैं और इस दौरान सरकार के कामकाज की जिम्मेदारी उपमुम्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपी जा सकती है। मधुमेह और खांसी से पीड़ित केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगडता जा रहा है। उनका शुगर लेबल 300 से ऊपर जाने के बाद डाक्टरों ने उन्हें नेचुरोपैथी की सलाह दी है। 
 
सूत्रों के अनुसार डाक्टरों की सलाह के अनुसार मुयमंत्री पांच मार्च को दस दिन के लिए बेंगलुरू स्थित नेचुरोपैथी केन्द्र जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल की गैरहाजिरी में सिसोदिया मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे। केजरीवाल शुगर और खांसी से काफी लम्बे समय से पीड़ित है। दिल्ली का चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गए केजरीवाल को प्रधानमंत्री ने इलाज के लिए बेंगलुरू स्थित एक डाक्टर का नाम सुझाया था। इसके बाद ऐसी खबरे आई थी मोदी ने उनको योगा से उपचार कराने की सलाह दी थी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News