आजम ने भी अफजल गुरू की फांसी पर उठाया सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 12:14 AM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने पीपुलस डेमोक्रेकट पार्टी (पीडीपी) के सुर से सुर मिलाते हुए आज कहा कि आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी देना उचित नहीं था। खां ने कहा अफजल गुरू के मामले की सुनवाई के दौरान पाया गया था कि उसके  खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं फिर भी अफजल गुरु को फांसी जनभावनाओं को ध्यान में रखकर  दी गयी थी।

गौरतलब है कि कल ही जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पाटी (भाजपा)के साथ गठबंधन  सरकार बनाने वाली पीडीपी के एक विधायक ने अफजल गुरु को फांसी देना अनुचित करार देते हुए उसके अवशेष राज्य में भेजे जाने की आज मांग की है। खां ने अनुछेद 370 पर भाजपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह मुद्दा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एजेण्डे में आजादी के समय से ही रहा है अत: इस बारे अब उन्हीं  से ही पूछा जाना चाहिए। खां ने विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची के बालीबुड के तीन खान के बारे में दिये गये बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा में भी एक खान हूं। गौरतलब है कि साध्वी प्राची ने कल देहरादून में कहा था कि अभिनेता शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान लव जेहाद को बढावा देते हैं और हिन्दू परिवारों को इनके चित्रों को अपने घरों से हटाकर उनकी होली जलानी चाहिए। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News