कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी, सभी उड़ानें रद्द (देखे तस्वीरे)

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 09:54 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सोमवार को भारी बर्फबारी की वजह से सड़क व हवाई यातायात प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार तक और बारिश व हिमपात होने की संभावना जताई है। यहां मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने आईएएनएस को बताया, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मंगलवार तक और बर्फबारी होगी।’’
 
एक मौसम अधिकारी ने कहा कि बनिहाल सेक्टर में भारी बर्फबारी व रामबन सेक्टर में भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद है। अधिकारी ने कहा कि रनवे पर बर्फ का अंबार लगने व दृश्यता कम होने की वजह से सोमवार को श्रीनगर हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
 
सोनम ने कहा, ‘‘सोमवार शाम से बारिश व हिमपात के स्तर में कमी आने लगेगी।’’ उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सोमवार सुबह तक बर्फ की आठ सेंटीमीटर मोटी चादर देखी गई, जबकि न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
सोनम ने कहा, ‘‘गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि सोमवार सुबह तक 42 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि यहां 25 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘करगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि छह सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News