चलती कार में लगी आग

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2015 - 07:43 AM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल): सैक्टर-14 बाइपास रोड पर शनिवार रात दौड़ रही एक कार में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सैक्टर-22 ईस्ट इंडिया कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार शनिवार को अपनी कार से कहीं जा रहे थे। रात करीब 9 बजे जब वह बाइपास रोड सैक्टर-14 में पैट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो कार में से तेज आवाज आई और आग की लपटे निकलना शुरू हो गई।

जितेंद्र कुमार ने कार को रोक लिया और तुरंत ही उससे उतर गए। कुछ देर में आग की लपटों ने कार को पूरी तरह से घेर लिया। वहां से गुजरते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। प्रत्यक्षदर्शी विजय चंदीला ने बताया कि फोन करने के काफी देर तक फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची।

यदि कार में कोई होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक ने बताया कि कार चलाते समय अचानक इसमें पटाखे जैसी आवाज आई और आग लग गई। कार में सीएनजी किट लगी थी, आशंका जताई जा रही है कि आग उसी कारण से लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News