‘क्या यही था अच्छे दिन लाने का वायदा’

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 01:28 PM (IST)

हिसार (संजय अरोड़ा): कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें जहां लगातार नीचे गिर रही हैं, वहीं डीजल व पैट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। क''चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा आम आदमी व किसानों को नहीं मिल रहा। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले साल कच्चा तेल 114 डालर प्रति बैरल था, वह घटकर 54 डालर प्रति बैरल हो गया है, लेकिन निराशाजनक बजट के बाद कोढ़ में खाज का काम करते हुए इस सरकार ने पैट्रोल और डीजल के दाम 3-3 रुपए  से ज्यादा प्रति लीटर आधी रात से बढ़ा दिए हैं, जबकि कस्टम ड्यूटी और एक्साइज ड्यूटी पहले ही 3 से 4 गुणा बढ़ाई जा चुकी है। क्या यही सरकार द्वारा जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया गया था।

दिल्ली की हार की भड़ास निकाल रही है भाजपा सरकार
इनैलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने डीजल-पैट्रोल की कीमतों में की गई वृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सामान्य बजट में सर्विस टैक्स लगाकर आम आदमी की कमर तोडऩे के बाद डीजल-पैट्रोल की कीमतों में वृद्धि से साबित हो गया है कि भाजपा का अच्छे दिन लाने का वायदा केवल चुनावी जुमला था और दिल्ली में भाजपा की हार के बाद तो यह सरकार अपनी भड़ास अब देश के आम लोगों पर विभिन्न तरीकों से निकालने पर आमादा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News