जब पैसे गुम होने पर छात्राओं की हथेली जलाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 10:32 PM (IST)

तमिलनाडु: आदिद्रविडऱ आवासीय स्कूल में 150 रूपए गुम हो जाने पर सीनियरों के एक गुट ने कक्षा छह की तीन छात्राओं को हथेली पर कथित तौर पर कपूर जलाने के लिए मजबूर किया जिससे उनकी हथेलियां जल गईं। 
 
जिला राजस्व अधिकारी एस सेल्वाराज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राजस्व अधिकारियों ने आज जिले में अतूर के निकट करूमंडूआरी का दौरा किया और घटना की जांच की। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को हॉस्टल में कक्षा नौ की तीन छात्राओं के कमरे से 150 रूपए गुम हो गए। इसके बाद सीनियरों ने रकम चुराने के संदेह में कक्षा छह की तीनों छात्राओं से पूछताछ की। 
 
जब छात्राओं ने कहा कि उन्होंने पैसे नहीं लिये हैं तो उन्हें अपनी हथेली पर कपूर जलाकर सबूत देने को कहा गया। इससे छात्राओं की हथेलियां जल गईं और उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्कूल प्रशासन ने कथित तौर पर घटना को दबाने की कोशिश की। पीड़ित छात्राओं के अभिभावक मामले को अधिकारियों के पास ले गए जिसके बाद कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिली।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News