बिजली व पानी पर अनुदान न मिलने पर आप में रोष

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 09:04 PM (IST)

 नई दिल्ली. दिल्ली की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार ने आज पेश आम बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस वर्ष दिल्ली में पानी तथा बिजली सेवाओं में सुधार के लिए अनुदान नहीं दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि केन्द्र सरकार ने अपने पिछले बजट में पानी सेवाओं में सुधार करने के लिए 500 करोड़ रुपए तथा बिजली की सेवाओं में सुधार के लिए 200 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में इस तरह के किसी भी प्रावधान का कोई जिक्र नहीं है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि एक बार मिलने वाला अनुदान था और उसे अब बंद कर दिया गया है। सरकारी बयान में कहा गया कि केंद्रीय कर में में गैरयोजित अनुदान 2001-02 से ही बंद पडा है और 14 वर्ष बीत जाने पर भी इसके संबंध कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News