अरुण जेतली के सामने उम्मीदों का अम्बार

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 11:03 AM (IST)

 साइकिल पर उत्पाद शुल्क हटाया जाए

1) इंट्रस्ट सब्वैंशन स्कीम लागू हो

(2) टैक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड लाने की जरूरत

(3) नरेगा को इंडस्ट्री के साथ जोड़ा जाए

(4) पुरानी मशीनरी पर कस्टम ड्यूटी हटे

 

 हैंड टूल इंडस्ट्री की इंट्रस्ट सब्वैंशन स्कीम शुरू करने की मांग

1) आसान और ट्रेंड लेबर  उपलब्ध करवाए सरकार

(2) हैंड टूल क्लस्टर बनाने की मांग

(3) असैस्मैंट में पारदॢशता लाई जाए

(4) उद्योग को फ्रेट सबसिडी मिले

 

 देश में ‘कर आतंकवाद’ खत्म किया जाए

1) खेतीबाड़ी वाली जमीन के नए कानून को बदला जाए

(2) टैक्स देने वाले की संख्या बढ़ाने की कोशिश हो

(3) काले धन के लिए वी.डी.एस. स्कीम लानी चाहिए

(4) सर्विस टैक्स की लिमिट बढ़ा देनी चाहिए

 लुधियाना में प्रदर्शनी केन्द्र बनाया जाए

1) ब्याज दर में कमी की जाए

(2) कर प्रणाली इंडस्ट्री फ्रैंडली होनी चाहिए

(3) एयरपोर्ट को लेकर अनिश्चितता समाप्त हो

(4) आयातित माल पर डयूटी बढ़ाए जाए

अस्पतालों को जमीन और बिजली सस्ती दर पर मिले

1) हैल्थ सैक्टर को इंडस्ट्री वाली सहूलियत मिले

(2) मैडीकल शिक्षा में निवेश की जरूरत

(3) एम्बुलैंस गाडिय़ों से उत्पाद शुल्क हटाना चाहिए

(4) देश का स्वास्थ्य बजट बढ़ाया जाए

(5) स्वस्थ बीमा सुनिश्चित करने के लिए नोडल एजैंसी बने


खेती की बड़ी मशीनों पर भी मिले सबसिडी

- किसानों के लिए डीजल का रंग बदले सरकार

(2) यूरिया का नियंत्रण अपने पास रखे सरकार

(3) सोलर पैनल पर सबसिडी का दायरा बढ़े

(4) फसलों की मार्कीटिंग के लिए रणनीति बने


व्यावसायिक वाहनों से उत्पाद शुल्क हटाया जाए

-कच्चे तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले से बचे सरकार

(2) वाहनों के बीमा पर होने वाला खर्च कम किया जाए

(3) टायर कम्पनियों को दाम कम करने पर बाध्य किया जाए

एजुकेशन लोन को आसान बनाया जाए

-महिलाओं की शिक्षा पर फोकस हो

(2) स्कूल-कॉलेज के लिए सस्ती जमीन मिले

(3) शिक्षा बजट में वृद्धि हो

चीन से आने वाले खेल के सामान पर आयात शुल्क बढ़ाया जाए, ब्याज दरें कम की जाएं

(2) चीन से आने वाले सामान पर शुल्क बढ़े

(3) उत्पाद शुल्क समाप्त किया जाए

(4) खेल मैदानों के निर्माण पर फोकस हो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News