मोदी को मुझसे एलर्जी है: अन्ना हजारे

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 01:58 AM (IST)

नई दिल्ली: भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए अन्ना हजारे ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनसे ‘एलर्जी’ है और इसकी वजह से वह इस मुद्दे पर मोदी के साथ किसी बातचीत की उम्मीद नहीं करते हैं।  

हजारे ने कहा कि वह महाराष्ट्र के वर्धा से दिल्ली तक तीन माह चलने वाली पदयात्रा शुरू करेंगे जो राष्ट्रीय राजधानी में ‘जेल भरो आंदोलन’ के रूप में परिणत होगी। 77 वर्षीय हजारे ने संसद में प्रस्तावित विधेयक को पारित कराने की दिशा में कदम के लिए सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह अध्यादेश की तरह कठोर है। 
 
हजारे ने यहां महाराष्ट्र सदन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं बेहद स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर संशोधित विधेयक में कोई बदलाव नहीं होता है तो मेरे आंदोलन में कोई बदलाव नहीं होगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मुद्दे पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी को मेरे नाम से एलर्जी है। उन्हें मुझसे एलर्जी है इसलिए वह मुझे किसी बातचीत के लिए नहीं बुलाएंगे।’’  
 
हजारे ने कहा कि महाराष्ट्र के सेवाग्राम में एक बैठक के बाद पदयात्रा शुरू की जाएगी। सेवाग्राम से महात्मा गांधी जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक नौ मार्च को वर्धा में होगी जिसमें देशभर से समान विचारों वाले कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। वहां हम अपनी भावी कार्रवाई को अंतिम रूप देंगे। इसमें पदयात्रा शुरू करने की तारीख भी शामिल है।’’ 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News