जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के आसार ,मुफ्ती होंगे सीएम!

punjabkesari.in Saturday, Feb 21, 2015 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर की आवाम को लगभग दो महीने बाद एक नई सरकार मिलने जा रही है,हालांकि अभी पीडीपी और भाजपा के बीच वार्ता अंतिम चरण में है। प्राप्त जानकारी के अनुशार पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बन सकते हैं। बहरहाल अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है,अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद की मुलाकात के बाद लिया जाएगा।

इस पूरे प्रकरण पर जब भाजपा नेता जीवीएल नरसिंम्हा राव से पूछा गया तो उन्होंने कहा बहुत सारी बातों पर अभी चर्चा चल रही है। समझौते को निर्णायक रूप देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से कई दौर की बात हो चुकी है। पीडीपी के एक निकटवर्ती सूत्र का कहना है कि दोनों दलों के बीच सभी विवादस्पद मामलों पर सहमति बन गयी है।

दोनों दलों के बीच बनी सहमति के अनुशार मुफ्ती छ: साल के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे। गौरतलब है कि 87 सीटों वाली विधानसभा में से किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News