यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरा नोबेल पुरस्कार विजेता!

punjabkesari.in Friday, Feb 20, 2015 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता और जाने-माने पर्यावरणविद आरके पचौरी पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगा है। पुलिस ने पचौरी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद पचौरी ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की है। वहीं, कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने की नसीहत दी है और साथ ही 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी है। 

75 वर्षीय वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार पचौरी अभी ‘द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी)’ में डीजी हैं। उन पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली महिला भी टेरी में ही एग्जक्यूटिव हैं। पचौरी पर एसएमएस और ईमेल पर आपत्तिजनक बातें लिखने का आरोप है। कोर्ट ने उनसे कहा कि जब भी पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहे तो उन्हें इसमें सहयोग देना होगा। पुलिस ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन भी पुलिस को सौंप दिए हैं। 

पचौरी ने कोर्ट को बताया कि उन्हें तो एफआईआर के बारे में भी अखबार से जानकारी मिली है। शिकायतकर्ता की ओर से वकील प्रशांत मेहंदीरत्ता और जितेन मेहरा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर उनकी क्लाइंट को पचौरी की अंतरिम जमानत याचिका के बारे में जानकारी नहीं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News