टॉयलेट में बनाया युवती का MMS
punjabkesari.in Wednesday, Feb 18, 2015 - 09:54 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक युवती का टॉयलेट में MMS बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खुर्जा निवासी एक युवती राजनगर आरडीसी स्थित सी-ब्लॉक की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है।
बताया जा रहा है कि कंपनी की कर्मी का आफिस में काम करने वाले एक सफाईकर्मी ने टॉयलेट जाने के दौरान उसका वीडियो बना लिया। पीड़िता ने जब टॉयलेट में मुड़कर देखा तो उसे एक जेन्ट्स टायलेट की तरफ से एक मोबाइल नजर आया। पीड़िता ने बताया कि वह पीजी में रहती है। वह दोपहर के समय टॉयलेट में गई थी। आफिस में बने लेडीज टॉयलेट से जेन्ट्स टॉयलेट की दीवार मिली हुई है। जब वह फ्रेश हो रही थी तब उसने देखा कि दूसरे टॉयलेट से एक मोबाइल के जरिए उसकी वीडियो बनाई गई है।
युवती ने इस दौरान शोर मचा दिया जिसके चलते ऑफिस के सहकर्मियों ने वहीं कार्यरत सफाईकर्मी आशीष को दबोच लिया और जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी कविनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, कंपनी मालिक नीरज जुनेजा का कहना है कि आरोपी युवक को कंपनी से निकाल दिया गया है।