शपथ से पहले केजरीवाल बुखार की चपेट में!

punjabkesari.in Thursday, Feb 12, 2015 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शपथ से पहले ही बुखार की चपेट में आ गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक  केजरीवाल कफ से जूझ रहे हैं और उनका डायबिटीज भी कंट्रोल में नहीं है। आखिरी टेस्ट में उनका शुगर लेवल 170 पर था। केजरीवाल के डॉक्टर ने बताया कि हमने उन्हें इंसुलिन पर रखा है। साथ ओरल मेडिसिन भी दी जा रही हैं।

गुरुवार को नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भी अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात करने नहीं आए। उनके साथ गए आप नेता मनीष सिसोदिया ने कार से बाहर आकर मीडिया को मुलाकात के बारे में बताया। बता दें कि केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।


वह डायबिटीज और ब्रॉनकाइटिस से पीड़ित हैं और इसीलिए हवा से बचने के लिए वह हमेशा मफलर का इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली चुनावों में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। 14 फरवरी को केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News