राजनाथ से मिले केजरीवाल, दिल्ली के हक में उठाया बड़ा मुद्दा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 11, 2015 - 04:45 PM (IST)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने में मदद मांगी। केजरीवाल के साथ आप के नेता मनीष सिसोदिया भी थे।
सिसोदिया ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने गृह मंत्री से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने में मदद करने का आग्रह किया है। इससे पहले दोनों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। सिसोदिया ने बताया उन्होंने गृहमंत्री से कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर एकमत हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र में भाजपा की और दिल्ली में आप की सरकार है। ऐसे में यह अच्छा अवसर है कि दोनों दल दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली और केंद्र की सरकार रचनात्मक सहयोग के साथ काम करें। इस पर सिंह ने भी कहा कि रचनात्मक सहयोग के साथ काम होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने सिंह को केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।