केजरीवाल को चंदे के ''चक्रव्यूह'' से निकालेगी जसकीरत!!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 04, 2015 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली: चंदे के ''चक्रव्यूह'' में फंसी आम आदमी पार्टी के लिए एक राहत की खबर है। उस भारतीय-कनाडाई महिला ने खुद सामने आकर आम आदमी पार्टी को चंदा देने बात कही और गैरकानूनी ढंग से चंदा देने का आरोप लगाने वाले एनजीओ आवाम को कानूनी नोटिस जारी कर दिया है। जसकीरत मान ने कहा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को जो चंदा दिया वह पूरी तरह वैध और सारे नियम-कानूनों के भीतर हैं। 
 
एक न्यूज चैनल से बातचीत में जसकीरत ने माना कि उन्होंने एक हजार डॉलर का चंदा दिया है। उन्होंने कहा, ''मैंने चंदा दिया। अपने क्रेडिट कार्ड से दिया। मैं कनाडा में रहती हूं लेकिन कोई विदेश नहीं, भारतीय नागरिक हूं। मुझे किसी भी पार्टी को चंदा देने का हक है।'' उन्होंने आरोप लगाने वाले आवाम और गोपाल गोयल को कूरियर से नोटिस भेजकर बिना शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News