दिल्ली चुनाव: कांग्रेस को नहीं मिल रहे स्टार प्रचारक

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सियासत में कभी सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस को शायद ही इतने बुरे दिन देखने पड़ेंगे। जिस पार्टी के एक इशारे पर बड़े-बड़े दिग्गज लाइन में खड़े रहते थे वही अब इसके पास भी फटकने कतरा रहे हैं। सियासत के बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस के खेमे में स्टार प्रचारकों को लेकर इस बार भी माहौल बदला हुआ है। एक तरफ कांग्रेस में स्टार प्रचारकों का टोटा है, वहीं उम्मीदवार भी इनकी मांग नहीं कर रहे हैं। फिल्मी सितारे भी इस बार कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। फिल्मी सितारों में इस बार सिर्फ राजबब्बर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते दिखे। हालांकि राजबब्बर अब सिर्फ फिल्म अभिनेता ही नहीं बल्कि पार्टी की सक्रिय राजनीति से भी जुड़े हैं।

 
उनके अलावा फिल्म अभिनेत्री नगमा, खुशबू सहित अन्य अभिनेता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से इस बार नदारद हैं। इसमें सिर्फ राजनेताओं को ही शामिल किया गया है। मजे की बात यह है कि उम्मीदवारों की ओर से गैरराजनीतिक ही नहीं राजनीतिक स्टार प्रचारकों को भी बुलाने की मांग नहीं की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस वार रूम के एक पदाधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार पिछले चुनाव की तुलना में इस बार स्टार प्रचारकों की काफी कम मांग कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में सिर्फ राजबब्बर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दो दो दिन प्रचार किया है। जबकि पूर्व मंत्री सचिन पायलट ने एक दिन प्रचार किया। इन सभी ने ग्रेटर कैलाश सीट पर पार्टी प्रत्याशी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के लिए प्रचार जरूर किया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News