अन्ना हजारे दिल्ली में अनशन करेंगे

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 02:30 AM (IST)

पुणे: अन्ना हजारे ने आज कहा कि वह लोकपाल और काला धन वापस लाने में हो रही देरी के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार नहीं मानते लेकिन इसके बावजूद वह दिल्ली में इस मामले में अनशन शुरू करेंगे। हजारे ने आज रालेगण सिद्धि में कहा कि नीतियों पर निर्णय लेने की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि मोदी सभी मामलों में निर्णय ले रहे हैं तो इन मामलों में भी उन्हें निर्णय लेना चाहिए। हजारे ने लोकपाल कानून के क्रियान्वयन और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में सुधार अध्यादेश में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अध्यादेश से किसानों के हित को नुक्सान पहुंचेगा। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने 6 माह तक इंतजार किया क्योंकि किसी भी व्यक्ति के पास जादू की छड़ी नहीं है लेकिन मोदी को प्रधानमंत्री बने हुए 8 महीने हो गए और इस दिशा में अभी तक कोई काम नहीं हुआ इसलिए मैं अब दिल्ली में अनशन शुरू करूंगा ताकि लोकपाल कानून को बनाया जा सके और काला धन देश में वापस लाया जा सके। हजारे ने कहा कि अनशन के लिए तारीख तय करने के लिए अपने प्रमुख कार्यकत्र्ताओं से बात करेंगे।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News