भाजपा ने चुनाव के खर्चों का अभी तक ब्योरा नहीं दिया: एडीआर

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव प्रहरी एडीआर ने आज कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के खर्चों का विवरण अभी तक नहीं दिया है। ऐसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स (एडीआर) ने इसके साथ ही रेखांकित किया कि 7 फरवरी के चुनाव में ऐसे 114 उम्मीदवार खड़े हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर के संस्थापक सदस्य जगदेव छोकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘2013 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों ने कुल 94.72 लाख रूपये इक_ा किया था और उनका कुल खर्च 232 लाख रूपये का था। बहरहाल, भाजपा ने अभी तक अपना विवरण जमा नहीं किया है।’’ 

 छोकर ने कहा, ‘‘2013 के चुनाव के समय ‘आप’ गैर मान्यता प्राप्त पार्टी थी और इस तरह उसे अपने चुनावी खर्च का हिसाब-किताब जमा करने की जरूरत नहीं है। बहरहाल, चुनाव आयोग को 22 फरवरी 2014 को लिखे पत्र में आप ने इसके लिए 15 दिन का वक्त मांगा था लेकिन आयोग को अभी तक इस बारे में विवरण नहीं मिला है।’’ एडीआर ने कहा कि राजनीतिक दलों को विधानसभा चुनाव के समापन के 75 दिन के अंदर चुनाव आयोग के समक्ष चुनाव खर्च का एक विवरण जमा करना होता है। 
 
खर्च विवरण में नकद, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के रूप में प्राप्त कोष की कुल राशि और विभिन्न मदों के तहत खर्च कुल राशि का लेखा जोखा होता है।  एडीआर ने इंगित किया कि विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में 230 करोड़पती हैं। उनमें से 62 ने अपनी संपत्ति 10 करोड़ रूपये से ज्यादा घोषित की है।

एडीआर के अनुसार कांग्रेस ने 59 करोड़पतियों को टिकट दिया है जबकि भाजपा ने 50 और आप ने 44 करोड़पतियों को टिकट दिया है। छोकर ने कहा, ‘‘कम से कम 261 उम्मीदवारों ने अपना आयकर ब्योरा नहीं दिया है जबकि एक करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति वाले 6 उम्मीदवारों ने अपना पैन ब्योरा नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि 113 उम्मीदवार स्नातक हंै जबकि केवल 11 उम्मीदवारों के पास डाक्ट्रेट डिग्री है। एडीआर ने बताया कि इस बार 66 महिलाएं चुनावी समर में हैं जबकि पिछली बार उनकी संख्या 71 थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News