पुलिसकर्मी बना हैवान: साइकिल चलाते देख बच्ची को जलाया डाला

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 11:40 AM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में 11 साल की एक बच्ची को अपनी साइकिल चलाता देख एक पुलिसकर्मी को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्ची को बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं उसने बच्ची को बंद कराने तक की धमकी दे डाली।

जानकारी अनुसार सदर बाजार इलाके की सिकंदराबाद कॉलोनी में 11 साल की यास्मीन आग की लपटों में घर से चिल्लाते हुए निकली। यह देख लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। किसी ने पानी डाला तो किसी ने कंबल फेंका। यास्मीन को स्थानीय लोग तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर गए।

पड़ोसियों का कहना है कि यास्मीन के घर के पास पुलिसकर्मी प्रकाश जारोलिया रहता है। यास्मीन उसके घर के पास ही इसी दौरान प्रकाश ड्यूटी से लौटा और बच्ची को साइकिल चलाता देख भड़क गया। वह पीटते हुए बच्ची को उसी के घर ले गया और धमकी देकर उसे जला डाला। थोड़ी देर बाद बच्ची जल्ती हुई बाहर निकली। जिसे लोगों ने देख उसे बचाया।

पुलिस जब बयान लेने पहुंची तो डॉक्टरों ने मना कर दिया। एसपी आबिद खान ने बताया आरोप के आधार पर पुलिसकर्मी को तलाश किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News