शंकराचार्य का विवादित बयान, शादी व बच्चों के लिए बनें कानून!

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्ली: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में है। दरअसल, स्वरूपानंद ने अपने बयान में यह कह डाला कि एक पत्नी और दो बच्चों वाला कानून देश के सभी धर्मों को मानने वालों पर लागू होना चाहिए। एक समाचार के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में धर्मसभा के बाद स्वरूपानंद ने यह बात कही।

शंकराचार्य ने ज्यादा बच्चे पैदा करने की वकालत करने वालों को लेकर कहा कि देश की आबादी वर्तमान में एक अरब 25 करोड़ है और अगर ऐसे ही प्रतिस्पर्धा होती रही तो लोगों को कहां रखेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी बच्चों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए, जिसमें से एक साधु महात्माओं को दे और एक सीमा पर भेज दें। साक्षी महाराज के इस बयान के बाद बीजेपी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News