किरन बेदी ने बताया किसने उठाई थी इंदिरा गांधी की गाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी सीएम पद की उम्मीदवार किरन बेदी ने इंदिरा गांधी की गाड़ी उठाने को लेकर एक खुलासा किया है। दरअसल, एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि क्या आपने इंदिरा गांधी की गाड़ी उठाई थी, का जवाब देते हुए किरन बेदी ने बताया कि मैंने नहीं बल्कि उस समय के दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सब-इंसपैक्टर निर्मल सिंह ने उनकी गाड़ी उठाई थी।  मैंने उनके इस हौंसले पर उन्हें इनाम देने का एलान किया था क्योंकि उन्होंने ऐसा करने के लिए कम से कम हिम्मत तो जुटाई।


आपको बता दें कि किरन बेदी की छवि एक कड़क पुलिस अफसर की रही है और इस छवि को बनाने में एक घटना का बहुत बड़ा हाथ रहा है। यह काफी प्रचलित है कि 1982 में बतौर डीसीपी (ट्रैफिक पुलिस) उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कार उठा ली थी। प्रधानमंत्री की कार उठाने को बहादुरी का कारनामा बताते हुए किरन बेदी को एक हौसलेवाली अफसर के रूप में जाना गया। लेकिन अब किरन बेदी से पता चला कि चालान करने में वह शामिल ही नहीं थीं। चालान तो एक सब इंस्पेक्टर ने किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News