ताजमहल देखने फिर लौटेंगे : मिशेल ओबामा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 06:16 AM (IST)

नई दिल्ली (प.स.): राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल मोहब्बत के अजीम शाहकार ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करने से वंचित रह गए। आगरा की यात्रा रद्द होने से मायूस मिशेल का कहना है कि वह ताज देखने फिर भारत आएंगी।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जब मार्च 2000 में अपनी पुत्री के साथ ताजमहल देखने गए थे तो उन्होंने यह कहकर इसकी तारीफ की थी कि ‘दुनिया में सिर्फ दो तरह के लोग हैं, एक वे जिन्होंने ताजमहल देखा है और दूसरे वे जिन्होंने नहीं देखा है। मैंने ताजमहल देखा है, यह लाजवाब है।’ ओबामा के साथ तीन दिन की भारत यात्रा पर आईं मिशेल से जब पूछा गया कि क्या वह ताजमहल न देख पाने से मायूस हैं तो उन्होंने कहा कि ‘हां और मैं वापस आऊंगी।’

उन्हें आज आगरा जाना था लेकिन यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा क्योंकि ओबामा ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का निधन होने के कारण वहां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने और शाही परिवार को ढांढस बंधाने के लिए अपने दौरे में कटौती की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News