केजरीवाल को चुनाव आयोग की नसीहत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग से राहत मिल गई है। चुनाव आयोग ने केजरीवाल को भविष्य में रिश्वत संबंधी टिप्पणी नहीं करने की हिदायत दी है।

आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी दी कि उन्होंने यदि फिर से इस तरह के बयान दिए तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने कहा कि बार-बार के नोटिस और 23 जनवरी के आदेश के बाद भी वह इस तरह की बयानबाजी करते रहे हैं। आयोग ने सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप लगाने की भाजपा की शिकायत पर अपने पिछले आदेश में केजरीवाल को फटकार लगाते हुए भविष्य में अपने चुनाव भाषणों में सावधानी बरतने को कहा था।

केजरीवाल ने 18 जनवरी को उत्तम नगर की एक जनसभा में कहा था, ‘‘चुनाव का टाइम है, पैसे देने भी आएंगे, दोनों पाॢटयां आएंगी, भाजपा वाले भी, कांग्रेस वाले भी। पैसे देने आएं.. मना मत करना, ले लेना। दोनों पाॢटयों से लेंगे पैसा लेकिन वोट आप को देंगे।’’

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News