इन दिनों रहेंगी शराब की दुकानें बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली प्रशासन से विधानसभा चुनाव के दिन 7 फरवरी को राजधानी में सरकारी एवं निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए अवकाश सुनिश्चित करने के लिए कहा है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए आदेश में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी कार्यालयों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सभी को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश मिले।

 
आयोग ने यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि राजधानी में मतदान तथा उससे पहले दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहें और होटलों, रेस्तरां आदि में भी इसकी बिक्री न हो। शराब की बिक्री मतगणना के दिन भी बंद रखने को कहा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News