श्रीलंकाई उग्रवादियों से है ओबामा को खतरा

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 04:43 AM (IST)

नई दिल्ली (गुप्ता): ओबामा की यात्रा को आतंकी व नक्सली संगठनों से ही नहीं, बल्कि श्रीलंका व मालदीव में सक्रिय उग्रवादी संगठनों से भी खतरा बना हुआ है। खुफिया विभाग के इस नए इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। इतना ही नहीं खुफिया विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता ओबामा को काले झंडे भी दिखा सकते हैं। इस नए इनपुट के बीच दिल्ली पुलिस का दावा है कि वे किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

आई.टी. कामगारों का भी मुद्दा अहम
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात के दौरान आई.टी. कामगारों का मुद्दा भी अहम होगा। इन कामगारों की ज्यादा वीजा संबंधी मांग बड़ी परेशानी है। अमरीका में आऊटसोर्सिंग को लेकर घटता रुझान चिंताजनक है जो आई.टी. क्षेत्र का मुख्य काम था। मोदी इस संबंध में दोबारा तेजी लाने की उम्मीद करते हैं। वहीं, भारतीय कंपनियों के सी.ई.ओज अमरीकी एफ.ए.टी.सी.ए. (फॉरेन अकाऊंट टैक्स काम्पलिएंस एक्ट) को आसान बनाए जाने को लेकर आशान्वित हैं, जिससे वे अपना धन आसानी से भेज सकें। भारत इस संबंध में इस महीने के अंत तक एक संधि करने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News